Welcome To Our Institute

on

वर्तमान समय में जबकि पूरी दुनिया में आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक क्षेत्र में बड़ी तीव्र गति से क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे है, जिसके अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक, रक्षा या वैज्ञानिक प्रत्येक क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के लिए सभी स्तरों पर पुरे मापदंडो के अनुसार पूर्ण परिणाम प्राप्त करने हेतु कुशल श्रमिक एवं कुशल नेतृत्व की आवश्यकता होती है ।


इस कड़ी को ध्यान में रखते हुए, इस सोच के साथ की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में विकास व उन्नति एक साथ हो, के प्रयास के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भरता के सन्देश के साथ, मैने मेरे प्रयासों से प्रभु दयाल शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान जयपुर जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण राजस्थान है, के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास कुशल श्रमिक व नेतृत्व तैयार करने का किया है जिसमे मेहंदीपुर बालाजी रोड, टोडाभीम, जिला- करोली में उक्त समिति के अंतर्गत मिश्री देवी मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया गया है।

इस केंद्र में चार ट्रेड इलैक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक व वायरमैन के अंतर्गत दो दो यूनिट, प्रत्येक यूनिट में 21 छात्र छात्राओ को कुशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का प्रबंधन किया गया है जो की SCVT/NCVT भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय से अनुमोदित है ।

हमारी संस्थान का प्रयास रहेगा की कुशल प्रशिक्षित स्टाफ के माध्यम से उच्च गुणवता के साथ छात्र छात्राओ को सैधांतिक तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान कर हमारे देश के निर्माण में सहयोग दे । इसी आशा के साथ में इस संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओ- व संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ एवं विश्वास प्रकट करती हूँ की देशहित में कुशल श्रमिक व कुशल नेतृत्व देने में खरे उतरेगे ।


शुभकामनाओ सहित ।


श्रीमती अनीता मीना

सचिव

प्रभु दयाल शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान जयपुर